सोनखमारी में प्रवासियों के स्वास्थ्य की जांच
संवाददाता, नैनीताल। बीआरटी (ब्लॉक रिस्पांस) टीम ने गुरुवार को तीन किमी पैदल चलकर दूरस्थ गांव अधौड़ा के सोनखमारी पहुंचकर बाहर से आए प्रवासियों के स्वास्थ्य की जांच की। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक मेहरा ने बीआरटी टीम को बताया कि गांव में सड़क सुविधा का अभाव है। इसके चलते गांव आज भी पिछड़ा है, जहां कोई अधिकारी नहीं पहुंचता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय को इस संबंध में पत्र भेजा गया। इसका संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने सर्वे किया, लेकिन लॉकडाउन के चलते आगे की कार्रवाई नहीं हो पायी। क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की भी काफी दिक्कत है। यहां बीडीओ दिनेश दिगारी, मत्स्य निरीक्षक कुंवर बगड़वाल, ग्राम विकास अधिकारी उमेश कनवाल, तरुण कुमार समेत प्रधान प्रेमा मेहरा, उप प्रधान प्रेम सिंह आदि रहे।