सोनला-भटियाणा मार्ग हुआ बदहाल

Spread the love

चमोली : उत्तरी कड़ाकोट पट्टी के दर्जनों गांवों को कर्णप्रयाग से जोड़ने वाला सोनला-दसोलीखाल-भटियाणा मार्ग बदहाल है। यहां ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। कड़ाकोट पट्टी और नारायणबगड़ ब्लॉक के भुलक्वाणी, भटियाणा समेत कई गांवों को 35 किमी लंबी सड़क दशोलीखाल-भटियाणा सीधे कर्णप्रयाग के सोनला में बदरीनाथ हाईवे पर जोड़ती है। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सौंरियाल, क्षेपंस भूपेंद्र सिंह नेगी, अरविंद सिंह, अजीत सिंह तथा चंद्रमोहन जोशी ने बताया कि पिछले दिनों बरसात में सड़क खस्ताहाल हो गई है। सुनाली से 7 किमी से लेकर 12 किमी. तक सड़क की स्थिति बहुत खराब है। यहां बमुश्किल वाहनों का आवागमन हो पा रहा है। चंद्रमोहन जोशी ने बताया कि 23 सितंबर को ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिकारियों से सड़क की दशा सुधारने की अपील की थी। तब लोनिवि गौचर ने जेसीबी से सड़क को व्यवस्थित तो किया लेकिन अब स्थिति यह है कि यहां वाहन फिसल रहे हैं। दूसरी ओर लोनिवि के ईई सुशील कुमार ने बताया कि सड़क का निरीक्षण करने के बाद जल्द इसे ठीक करवा दिया जाएगा। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *