सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक अभी नहीं बन पाएगा डबल लेन
रुद्रप्रयाग। चारधाम विकास परियोजना में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर वर्तमान में 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है जबकि कुछ स्थानों पर कार्य होना बाकी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद अब केदारनाथ हाईवे के काम पर तेजी आने के आसार हैं। हालांकि अब भी आगामी यात्रा सीजन के दौरान सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक यात्रियों को सिंगल लेन की सड़क से ही आवाजाही करनी पड़ेगी। नेशनल हाईवे लोनिवि केदारनाथ डिविजन के मुताबिक अल वेदर रोड परियोजना में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर करीब 86 किमी का काम होना है। इसमें करीब 54 किमी का काम पूरा हो गया है। यहां हाईवे की सड़क सुंदर और चमकदार बन गई है जबकि तिलवाड़ा, सिल्ली, भीरी सहित कई जगहों पर काम होना बाकी है। इधर, कुंड के पास से गुप्तकाशी को निकलने वाले बाईपास पर भी काम के अब तेजी से शुरू होने के आसार हैं। हालांकि केदारनाथ पर जो स्थान मुश्किल पैदा करता आया है वहां अभी कार्य होने के आसार नहीं है। सोनप्रयाग तक भले ही हाईवे बेहतर बन भी जाए किंतु सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक 5 किमी आगामी यात्रा सीजन में भी मुश्किल पैदा करेगा। यहां के लिए पूर्व में ढाई किमी बाईपास और 900 मीटर बायोडेक को लेकर भी भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय से कोई नए दिशा निर्देश जारी नहीं हुए हैं। जबकि आगामी यात्रा के लिए एनएच केदारनाथ इस सड़क पर मरम्मत और डामरीकरण का कार्य करेगी किंतु फिर भी इस स्थान की चौड़ाई में कोई अंतर नहीं आएगा। यहां करीब 6 किमी की सड़क पर ही यात्री वाहनों को आवाजाही करनी पड़ेगी। एनएच के एई अनिल बिष्ट ने बताया कि केदारनाथ हाईवे पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड चौड़ीकरण अलवेदर प्रोजेक्ट में शामिल नहीं है। इस पर मंत्रालय द्वारा दिशा निर्देश मिलने के बाद ही कार्रवाई हो पाएगी।