पूर्व सैनिकों के पुत्रों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल ओमप्रकाश फरस्वाण ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की भर्ती पूर्व प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना, अद्र्वसैनिक बलों व पुलिस बल में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के कार्यक्रम राज्य सैनिक विश्राम गृह 25-सी, कालीदास मार्ग, हाथीबड़कला देहरादून में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण संख्या 93वें शिविर हेतु पात्रों को चयन किया जायेगा। इच्छुक पूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं के पुत्रों का नाम जिला सैनिक कल्याण को भेज सकते हैं।