सोरघाटी से लेकर चीन सीमा तक मनाया गया आजादी का जश्न
पिथौरागढ़। 74वां स्वतंत्रता दिवस साद्गीपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। कोविड-19 संक्रमण के चलते विद्यालयों व अन्य संस्थानों आदि में खेलकूद व सांस्तिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए। नेपाल व चीन सीमा की अग्रिम चौकियों में आइटीबीपी व एसएसबी के जवानों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट परिसर में बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में उन्होंने आजादी के वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्घांजलि दी। साथ ही विगत दिनों जिले के सीमांत क्षेत्रों में आई भीषण आपदा में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अनेक कठिनाईयों के बाद यह आजादी मिली है, इसे बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। जिलाधिकारी ड़ विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि आज उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का दिन है, जिनकी वजह से हमारा देश आजाद हुआ। कार्यक्रम में सीडीओ ड़ सौरभ गहरवार, एडीएम आरडी पालीवाल, मुख्य कोषाधिकारी ड़ पंकज शुक्ला, एसडीएम तुषार सैनी आदि मौजूद रहे। संचालन पीएस डीनिया ने किया। रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने ध्वजारोहण किया। समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान सराहनीय सेवा के आधार पर जिले से होशियार चंद, पुलिस उपाधीक्षक, मंडलाधिकारी हल्द्वानी, एसआइ पीआर आगरी, थानाध्यक्ष अस्कोट, एसआइ अनिल कुमार, थानाध्यक्ष बलुवाकोट को पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक धारचूला विमल कुमार आचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
नगर के तिलढुकरी स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर के नेतृत्व में झंडारोहण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मयूख महर, मथुरा दत्त जोशी, यूकां जिलाध्यक्षाषेंद्र महर, एसपी गुलेरिया, बसंत जोशी, रेवती जोशी आदि मौजूद रहे। जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी में विद्यालय के निदेशक ड़ अशोक कुमार पंत ने ध्वजारोहण किया। आइडियल स्कूल जाजरदेवल में प्रबंधक रमन सेठी ने ध्वजारोहण किया। एशियन स्कूल में प्रबंधक स्वामी वीरेंद्रानंद ने ध्वजारोहण किया। निखिलेश्वर चिल्ड्रन एकेडमी में प्रबंधक ललित मेहरा, सिटी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक नवीन कोठारी, दयानंद स्कूल में प्रबंधक गंगा दत्त जोशी, मल्लिकार्जुन में प्रबंधक रचना जोशी, केंद्रीय विद्यालय भड़कटिया में 12वीं बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र नीरज शाह व पंकज दास ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्राचार्या कमला निखुरपा ने दोनों मेधावी छात्रों को ट्रफी व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। खर्कदौली में ग्राम प्रधान कुंडल महर के नेतृत्व में झंडारोहण किया गया। केएमवीएन के चंडाक रोड स्थित पर्यटक आवास गृह में प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया।