अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा

Spread the love

बागेश्वर। तहसील सभागार में आयोजित जनता दरबार में 72 शिकायतें दर्ज हुईं। इसमें पानी, बिजली, आपदा, शिक्षा, भूमि विवाद, सड़क, स्वास्थ्य, कृषि से संबंधित शिकायतें शामिल थीं। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। सोमवार को आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। जबकि शेष शिकायतों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रत्येक शिकायत के समयबद्ध निस्तारण के लिए टाइमलाइन निर्धारित की गई है। शिकायतें मुख्यतः पेयजल, बिजली, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, भूमि विवाद, सड़क संपर्क, स्वास्थ्य एवं कृषि विभागों से संबंधित थी। उन्होंने जनपद के सभी विद्यालय, अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी एवं आंगनवाड़ी केंद्रों की कनेक्टिविटी स्थिति सड़क, बिजली, पानी आदि का विवरण निर्धारित प्रारूप में मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहते हुए समस्याओं को सुनने एवं समाधान के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन एवं हेलो में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की। कोई भी शिकायत लंबित न रहे। अनुपस्थित अधिकारी के संबंध में स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख किशन बोरा, नपं अध्यक्ष भावना वर्मा, सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल, जिपंस जनार्दन लोहुमी, बबलू नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख नंदन थापा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *