बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा मांगा
बागेश्वर। शामा तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को डीएम से मिला। उन्होंने बारिश से हो रहे नुकसान के बारे में ज्ञापन सौंपा। कहा कि सड़क, रास्ते, मकान आदि ध्वस्त हैं। जिनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र का निरीक्षण करने और प्रभावितों को दैवीय आपदा मद से मुआवजा देने की मांग की। पूर्व प्रधान कुंदन सिंह कोरंगा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत नैकाना-बैसरा मोटर मार्ग मानकों के अनुसार नहीं बन रहा है। सर्वे के तहत मोटर मार्ग का निर्माण होना चाहिए। सड़क कटने से भूस्खलन हो रहा है। सड़क काफी ढलान में काटी जा रही है। जिससे किसानों की भूमि कट गई है। दो मोड़ बिना मतलब के काट दि गए हैं। सड़क नैकाना और बसौरा गांव के लिए स्वीत है, लेकिन इन गांवों को लाभ नहीं मिल रहा है। भनार गांव के नरेंद्र राम पुत्र रूप राम का मकान नैकाना में है। बारिश के कारण वह ध्वस्त हो गया है। मकान बनाने के लिए भूमि भी अतिरिक्त नहीं है। परिवार के छह सदस्यों पर खतरा मंडरा रहा है। सड़क कटान से पूरा गांव प्रभावित हो गया है। इस दौरान दिनेश राम, बाली राम आदि मौजूद थे।