टी-20 विश्व कप 2026 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम, शेड्यूल, इतिहास और अन्य जानकारी

Spread the love

नईदिल्ली,। टी-20 विश्व कप के पिछले संस्करण के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब एडेन मार्करम की कप्तानी में प्रोटियाज टीम 7 फरवरी से शुरू होने वाली आगामी संस्करण में अपनी चुनौती पेश करेगी। इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक दक्षिण अफ्रीकी टीम खिताब नहीं जीत सकी है। टी-20 विश्व कप के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की टीम, शेड्यूल और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम में रेयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को जोड़ा है। उन्हें चोटिल टोनी डी जोरजी और डोनोवन फरेरा की जगह पर शामिल किया गया था। टी-20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, मार्को जानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ, और ट्रिस्टन स्टब्स।
टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका अपने अभियान की शुरुआत 9 फरवरी को कनाडा क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से करेगी। दक्षिण अफ्रीका ग्रुप- डी में मौजूद है। उनके साथ न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा और यूएई की टीम है। दक्षिण अफ्रीका अपना दूसरा मैच 11 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद प्रोटियाज टीम अपने बचे हुए ग्रुप मैच 14 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ और 18 फरवरी को यूएई के खिलाफ खेलेगी।
क्रिकइंफो के मुताबिक, टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सभी संस्करणों (2007-2024) में कुल 49 मैच खेले हैं, जिसमें से 32 में टीम जीती और 16 में हार झेली है। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है। प्रोटियाज टीम का सर्वोच्च टीम स्कोर 229 रन रहा है और सबसे कम स्कोर 129 है। टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका फिलहाल दूसरे सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है।
दक्षिण अफ्रीका ने 2024 में पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। इस टीम ने अपने ग्रुप चरण में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और नीदरलैंड को हराया था। इसके बाद सुपर-8 में भी प्रोटियाज टीम अजेय रही थी, जहां उन्होंने अमेरिका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को शिकस्त दी थी। सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराया था। आखिर में फाइनल में इस टीम को भारत के खिलाफ हार मिली थी।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *