कांवड़ यात्रा की व्यवस्था जांचने मैदान में उतरे एसपी

Spread the love

उत्तरकाशी। एसपी अर्पण यदुवंशी गंगोत्री यात्रा मार्ग पर कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कांवड़िए और भंडारा संचालकों से मुलाकात कर हालचाल जाना और यातायात व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही एसपी ने वाहनों में लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण की हिदायत दी। बीते 4 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। गंगोत्री और गोमुख आदि स्थानों पर देश के विभिन्न राज्यों से कांवड़ भक्त गंगा जल लेने उत्तरकाशी जनपद में पहुंच रहे हैं। कांवड़ यात्रा के बेहतर संचालन को लेकर जनपद पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने शुक्रवार को यात्रा रूट पर जाकर कांवड़ियों और भंडारा संचालकों से मिलकर कहा कि सुरक्षित औ सुचारु यात्रा करवाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। व्यवस्था का जायजा लेने मैदान में उतरे एसपी ने लक्षेश्वर, तेखला, गंगोरी, गणेशपुर, नेताला, हीना, मनेरी आदि रूटों का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को सतर्कता एवं सेवा भाव से ड्यूटी करने के निर्देश दिये। भण्डारा संचालकों को आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, कूड़े को बेतरतीब न देंकने, रोड पर अनावश्यक जाम न लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने हीना यात्री पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण भी किया। कांवड़ियों को जागरूक करते हुये उन्हें दोपहिया वाहन में सदैव हेलमेट का प्रयोग करने, बरसात के चलते सुरक्षित स्थानों पर रुकने, वाहनों को तेज गति में न चलाने, रात्रि में अनावश्यक यात्रा न करने, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करने, दोपहिया वहानों के साइलेंसर न हटाने, लाउडस्पीकर की ध्वनि कम रखने, यातायात नियमों का पालन करने तथा रोड पर जाम की स्थिति पैदा न करने की हिदायत दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *