मुलायम के निधन पर सपा जिलाध्यक्ष ने सिर मुंडवाया
चम्पावत। सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम की मौत होने पर सपा जिलाध्यक्ष ने सिर मुंडवा लिया। उन्होंने मुलायम की मौत को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया। सोमवार को जैसे ही मुलायम सिंह की मौत की खबर मिली। सपा जिलाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने शोक में सिर मुंडवा लिया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने कड़ी मेहनत के दम पर पार्टी को इस मुकाम पर पहुंचाया था। बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान प्रकाश कुमार, दीवान कुमार, भगवती प्रसाद, मुकेश कुमार, सुभाष कुमार, प्रदीप आदि मौजूद रहे।