एसपी ने पांडुकेश्वर में व्यवस्थाएं परखी
चमोली : बदरीनाथ दर्शन के लिए इस बार यात्रियों का पंजीकरण किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बदरीनाथ धाम यात्रा मार्ग में पांडुकेश्वर के पास स्थित पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी गई। एसपी ने पंजीकरण रजिस्ट्रर की जांच कर सभी यात्रियों और यात्रा वाहनों का सही तरीके से रिकॉर्ड रखरखाव करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारियों, कर्मियों से कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से सभ्य व्यवहार करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता करें। एसपी ने यात्रियों से बात करते हुए यात्रा व्यवस्था पर फीड बैक भी लिया। (एजेंसी)