एसपी ने स्वयं की मुख्य बाजार के हाईवे पर वाहनों की चेकिंग
रुद्रप्रयाग। विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन और कोरोना एवं यातायात के प्रति लोगों को सजग करने के लिए मंगलवार को एसपी आयुष अग्रवाल स्वयं चेकिंग करने लगे। निवास से कार्यालय आते वक्त उन्होंने मुख्य बाजार डाल पुल में वाहन रोकते हुए चेकिंग शुरू की। नियम तोड़ने वालों को उन्होंने सख्त हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मंगलवार को सुबह डाल पुल में अपना वाहन रोककर चेकिंग शुरू की। इस दौरान पुलिस के कई अधिकारी कर्मचारी यहां पहुंच गए। नियम तोड़ रहे लोगों को एसपी ने कहा कि वर्तमान समय में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, साथ ही कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना बनी हुई है।
इसलिए कोरोना गाइडलाइन एवं यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। कई लोगों को बिना हेलमेट के चालान किया गया। एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें। आदर्श आचार संहिता को देखते हुए चेकिंग में भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए।