एसपी ने चौपाल लगा लोगों की समस्याएं सुनी
चम्पावत। एसपी देवेंद्र पींचा ने चंदनी गांव में चौपाल लगा कर लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान उन्होंने किसी तरह की घटना की जानकारी पुलिस को देने को कहा। एसपी देवेंद्र पींचा ने बनबसा के चंदनी गांव में चौपाल लगाई। एसपी ने लोगों से निजी, पारिवारिक और क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन, कानून व्यवस्था में सहयोग करने और किसी भी तरह की घटना की जानकारी पुलिस को देने को कहा। एसपी ने नशे से दूर रहने और साइबर क्राइम से बचाव समेत तमाम अन्य जानकारी लोगों को दी। उन्होंने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की जानकारी पुलिस को देने को कहा। एसपी ने बताया कि पुलिस और जनता के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने और लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। चौपाल में जनप्रतिनिधियों समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।