एसपी ने किया बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों का सम्मान

Spread the love

उत्तरकाशी। पुलिस लाइन ज्ञानसू में अपराध बैठक में सितंबर माह में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ के खिताब से सम्मानित किया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने अनलॉक पांच के बाद सभी थाना प्रभारियों से कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन सुनितश्चित करवाने को कहा।पुलिस लाइन ज्ञानसू में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कि गई। जिसमें एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करवाने को कहा। साथ ही कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी। इस दौरान एसपी ने सितंबर माह में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ के खिताब से सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वालों में धरासू थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर, डुंडा चौकी प्रभारी रमन बिष्ट, बाजार चौकी प्रभारी मनीषा नेगी, पुरोला में तैनात उप निरीक्षक चंद्रशेखर, थाना कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक भगत सिंह, थाना धरासू में तैनात उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील रावत, एसओजी कांस्टेबल ओसाफ खान, कांस्टेबल सुनील राणा, मेहरबान सिंह, कमल नेगी, डोडी सिंह, जगमोहन सिंह, खुशीराम, राधेश्याम, एसडीआरएफ के विपि, आशीष, प्रदीप, डामटा चौकी में तैनात कांस्टेबल सतीश जोशी, उपेन्द्र भण्डारी, विनोद, अनिल, कोतवाली उत्तरकाशी में तैनात मनोज प्रकाश, विजयपाल सिंह, एसओजी में तैनात विजेंद्र सिंह, काशीष भट्ट, संगीता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *