एसपी रेखा यादव ने गुंजी थाने का निरीक्षण किया
पिथौरागढ़। समुद्रतल से 10498 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी थाने का एसपी रेखा यादव ने निरीक्षण किया। सोमवार को उन्होंने गुंजी पहुंचकर थाना कार्यालय, आपदा उपकरणों, अभिलेखों आदि का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से भी वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी। एसपी ने सभी कर्मचारियों से अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सतर्कता से ड्यूटी करने, आईटीबीपी, आर्मी के साथ समन्वय बनाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने व आदि कैलास यात्रियों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने निर्माणाधीन थाने के भवन का निरीक्षण किया।