चमोली : पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। एसपी ने गौचर मेले में हर दिन सघन चेकिंग अभियान चलाने, दिल्ली के लाल किले में हुई घटना को मद्देनजर रखते हुए सभी को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। एसपी ने जिले में होने वाले गौचर व बंड मेले को सुरक्षित व निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए बाहरी दुकानदारों का शत प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिए। कहा कि सुरक्षा को देखते हुए जिले की सीमाओं, होटल-धर्मशालाओं व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में भी चेकिंग अभियान चलाएं। डोर-टू-डोर सत्यापन अभियान चलाएं। रात में संदिग्ध घूमने वालों के आईडी व फोटो लेकर रिकॉर्ड किया जाए। रात्रि में जिले की सीमा पर आने वाले वाहनों व व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जाए। इस दौरान पिछले माह सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों एसआई लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, अपर उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल गंभीर रावत, हेड कांस्टेबल रमेश, हेड कांस्टेबल दिगंबर, कांस्टेबल दीपक, रोहित, होमगार्ड राकेश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। (एजेंसी)