पुलिस कार्मिक वैलफेयर से जुड़े विषयों को लेकर एसपी ने ली बैठक
रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने पुलिस कार्यालय से संबंधित अनेक बिन्दुओं के साथ ही पुलिस कार्मिकों के वेलफेयर से जुड़े विषयों पर बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यों की समीक्षा भी की। जबकि पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग परिसर का भ्रमण कर भविष्य में होने वाले वृहद निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। पुलिस कार्यालय में बैठक लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग के कार्मिक, बजट, कल्याण, भवन निर्माण, आधुनीकीकरण, अग्निशमन, साइबर, संचार, आपदा एवं यातायात से जुड़े विषयों की समीक्षा की। उन्होंने कार्मिक को लेकर जानकारी लेते हुए पुलिस विभाग में वर्तमान समय में उपलब्ध स्टाफ को लेकर चर्चा की और प्रधान लिपिक को निर्देशित किया। जनपद के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत को लेकर भी विवरण मांगा। इस वर्ष के लिए आवंटित बजट की संवर्गवार समीक्षा की जबकि व्यय किए जाने वाले मदों में समय से व्यय करने व इसकी उपयोगिता पर चर्चा की। एसपी ने इस मौके पर वृहद निर्माण को देखते हुए निकट भविष्य में स्टेप बाई स्टेप पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग के मल्टीरपज एवं मल्टीस्टोरी भवन तथा आवासीय भवनों के निर्माण पर भी चर्चा की। हालांकि पुलिस विभाग के पास अपनी अच्छी खासी भूमि है, इसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर का भी जायजा लिया गया। उन्होंने साइबर अपराधों की रोकथाम, जनजागरुकता कार्यक्रम, ठगी के शिकार हुए लोगों की तत्काल मदद करने, अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्घ अभियोग पंजीत करने सहित कई जरूरी निर्देश दिए। अग्निशमन से जुड़ी नई तकनीकों का प्रयोग करने एवं इसके लिए मुख्यालय स्तर पर प्रशिक्षण करने पर भी जोर दिया। उन्होंने पुलिस संचार तंत्र को मजबूत बनाने के लिए संचार उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग, सीसीटीवी से जनता की सुरक्षा आदि पर चर्चा की। उन्होंने आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ स्तर से प्रशिक्षण आयोजित कराने, आगामी चारधाम यात्रा से पूर्व ही यातायात संबंधी कार्ययोजना बनाने के साथ ही पार्किंग स्थलों के चिन्हीकरण के निर्देश दिए। आम जन सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान पर जोर देने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, सीओ गुप्तकाशी विमल रावत, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई मनोज बिष्ट, उप निरीक्षक पुलिस दूरसंचार योगेश सामन्त, अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान लिपिक अजय कुमार, आंकिक पुलिस कार्यालय प्रदीप कुकरेती, आशुलिपिक मीडिया सैल नरेन्द्र सिंह मौजूद थे।