गौरीकुंड पहुंचकर लिया एसपी ने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने गौरीकुंड जाकर पुलिस की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस कप्तान ने निर्देश दिए कि यात्रा के लिए पुलिस पूरी ऊर्जा के साथ तैयार रहे। यात्रा के दौरान गौरीकुंड में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेरीकेडिंग लगाई जाए। जबकि तीर्थयात्रियों को कतारवद्घ तरीके से ही आगे भेजने की कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग से लेकर गौरीकुंड तक 76 किमी पर पुलिस की सभी व्यवस्थाएं देखी। विशेषरूप से सोनप्रयाग और गौरीकुंड का व्यापक निरीक्षण किया। इससे पहले एसपी जनवरी प्रथम सप्ताह में भी गौरीकुंड का निरीक्षण कर चुकी थी। पुलिस कप्तान ने सभी अधीनस्थ पुलिस प्रभारियों से यात्रा को लेकर पूर्व में दिए गए निर्देशों को लेकर जानकारी ली। गौरीकुंड पुलिस चौकी परिसर व बैरकों के सौंदर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण कर शेष रह गए कार्य को कुछ दिन में पूरा करने के निर्देश दिए। हालांकि सौन्दर्यीकरण कार्य में मौसम भी बाधक बन रहा है। गौरीकुंड चौकी का सौंदर्यीकरण होने से यहां पर यात्राकाल में नियुक्त होने वाला पुलिस बल को और अधिक ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्य के निर्वहन करने के निर्देश दिए। एसपी ने चौकी गौरीकुण्ड के प्रभारी को निर्देश दिए कि वह आवश्यक सामग्री पुलिस लाइन से प्राप्त कर लें। इस दौरान उन्होंने चौकी गौरीकुंड पुलिस के स्तर से चलाई जा रही सत्यापन की भी जानकारी ली। इसके बाद लोनिवि के अफसरों व पुलिस अधिकारियों के साथ घोड़ा पड़ाव तक निरीक्षण किया। संबंधित विभागों द्वारा विभागीय स्तर से निरंतर यात्रा तैयारियां की जा रही है। इस मौके पर लोनिवि के ईई प्रवीण कर्णवाल, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत, पुलिस उपाधीक्षक यातायात हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी, निरीक्षक यातायात श्याम लाल, चौकी प्रभारी गौरीकुंड कुलेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।