हल्द्वानी। नैनीताल जिले के एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन का मंगलवार दोपहर दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना की चपेट में आने के बाद हालत बिगडने पर उन्हें एसटीएच से दिल्ली रेफर किया गया था। हल्द्वानी से लेकर दिल्ली तक 24 दिनों तक मौत से जंग लडने वाले एसपी राजीव ने वेंटिलेटर पर थे। उनके निधन की सूचना मिलने पर उत्तराखंड पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनकी गिनती सरल स्वभाव व इमानदार छवि वाले अफसर की थी।
एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन ने बुखार के लक्षण होने पर नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट पाजिटिव आने पर 27 दिसंबर को उन्हें एसटीएच में एडमिट किया गया। यहां डायबिटिज व न्यूमोनिया की शिकायत पर उन्हें आइसीयू में रख प्लाज्मा भी चढ़ाया गया। मगर स्थिति में सुधार नहीं आ सका। जिसके बाद स्वजनों की सहमति से चार जनवरी को उन्हें दिल्ली मैक्स रेफर कर दिया। जहां एक बार उनकी हालत में कुछ सुधार भी आया लेकिन बाद में फिर बिगड़ गई। डायबिटिज, न्यूमोनिया व सांस लेने में दिक्कत के चलते वेंटिलेटर पर रख उनका उपचार किया जा रहा था। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि मंगलवार दोपहर एसपी राजीव का निधन हो गया।