सीसीटीवी से रहेगी चमोली की ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर: एसपी
चमोली। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि चमोली जिले में ट्रैफिक व्यव्सथा में सुधार के लिए हाईवे सहित राज्य सड़कों के चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या और अधिक बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही इनके मनीटरिंग सेंटर की व्यवस्था भी की जाएगी। सभी सीसीटीवी कैमरे दुरस्त स्थिति में रहें, इस पर विशेष ध्यान रहेगा। पुलिस अधीक्षक डोबाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चमोली के 275 गांव अब नई व्यवस्था के तहत पुलिस थानों से जुड़ेंगे। इसके लिए पूरी कार्ययोजना और व्यवस्था पर कार्य किया जा रहा। जिले के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी और इसके व्यापार पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और मादक पदार्थों के हर स्तर के तस्करों को गिरफ्तार करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता से पुलिस का व्यवहार मृदु रहे, जनता से संवाद बना रहे, जनप्रतिनिधियों की बात सुनी जाए यह कार्य उनकी प्राथमिकता रहेगी। प्रेस वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह भी मौजूद रहे।