भूमि बचाने को सपा शुरू करेगी गैर दबाव का आंदोलन
काशीपुर। समाजवादी पार्टी 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि बचाने के लिए जनवरी माह से गैर दबाव वाला आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने भूमि प्रकरण में सीएम पुष्कर सिंह धामी पर बार-बार कोरे आश्वासन देकर बाजपुर के किसानों, मजदूरों व व्यापारियों के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार तराई को उजाड़ने का कुचक्र रच रही है, जिसको सपा कामयाब नहीं होने देगी। सोमवार को नगर पालिका कांप्लैक्स स्थित सपा कार्यालय में सपा यूथ के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। अरविंद यादव ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड की सबसे बड़ी समस्या को सरकार हल्के में ले रही है और कोरे आश्वासन देकर परिवारों को बरगला रही है, उससे भाजपा के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। अरविंद यादव ने कहा कि जनवरी 2024 से सपा कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ जन सहयोग से उग्र जनांदोलन टेड़ेंगे।कहा कि भाजपा के नुमाईंदों ने किसानों से वायदा किया था कि सीएम रुद्रपुर में आयोजित होने वाले युवा सिख सम्मेलन में बाजपुर के किसानों, मजदूरों व व्यापारियों को उनके भूमिधरी अधिकार वापिस देने की घोषणा करेंगे। इसपर बड़ी तादाद में सिख समाज के लोग रुद्रपुर पहुंचे भी थे, लेकिन सीएम धामी ने एक बार फिर किसानों कोरे आश्वासन का ललीपप दे दिया है। यादव ने आरोप लगाया कि बाजपुर तहसील परिसर में चल रहे भूमि बचाओ आन्दोलन में आरएसएस से जुड़े लोग सम्मिलित होकर आन्दोलन को निरंतर कमजोर कर रहे हैं और आन्दोलनकारियों पर सरकार का विरोध न करने का दबाव बना रहे हैं। यहां रवि छाबड़ा, नवाब हैदर काजमी, अरविंद दिवाकर, अमित कुमार, आकाश यादव, सतीश कुमार, जया ठाकुर, सोनू राणा, गौरव आर्या, जलीस अहमद आदि मौजूद रहे।