नेहरू की जयंती पर संसद नहीं आए स्पीकर, राज्यसभा चेयरमैन, कांग्रेस नाराज
नई दिल्ली: पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर स्पीकर, राज्यसभा चेयरमैन संसद नहीं आए। जिस पर कांग्रेसियों ने नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि हर साल संसद में पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर पारंपरिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार न तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसमें शिरकत की और न ही राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ही पहुंचे।
14 नवंबर को देश के पहले पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती होती है और हर साल संसद के सेंट्रल हॉल में लगी उनकी तस्वीर के आगे पुष्पांजलि अर्पित की जाती है। केंद्रीय मंत्रियों और दिग्गज बीजेपी नेताओं के कार्यक्रम में न आने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर नाखुशी जाहिर की और लिखा, ‘आज संसद के सेंट्रल हॉल में जिनकी तस्वीर लगी है, उनके लिए आयोजित पारंपरिक समारोह में असाधारण दृश्य देखने को मिला। लोकसभा के स्पीकर अनुपस्थित थे। राज्यसभा के चेयरमैन अनुपस्थित थे। एक भी मंत्री मौजूद नहीं थे। क्या यह इससे भी बुरा हो सकता है?’