आंगनबाड़ी केद्रों में कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए : अमित शर्मा

Spread the love

केंद्रीय प्रभारी अधिकारी ने किया दुगड्डा ब्लॉक का निरीक्षण और पौड़ी में अधिकारियों के साथ की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी : केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त केंद्रीय प्रभारी अधिकारी अमित शर्मा (आई.आर.ए.एस.), निदेशक कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में संस्थागत प्रसव, एनक्यूएएस प्रमाणन (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक), कम वजन नवजात शिशुओं की संख्या में कमी लाने तथा उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए और सभी बच्चों को संतुलित पोषण आहार उपलब्ध कराया जाए।
नीति आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम को मजबूती देने के क्रम में केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त केंद्रीय प्रभारी अधिकारी अमित शर्मा (आई.आर.ए.एस.), निदेशक कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार ने जनपद के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान दुगड्डा विकासखण्ड के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। केंद्रीय प्रभारी ने पौखाल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कठूड़बड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुगड्डा का निरीक्षण किया। जिला मुख्यालय पहुंचने पर उन्होंने जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के साथ भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके उपरांत उन्होंने विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक विकास एवं मूलभूत अवसंरचना सहित कुल 39 प्रमुख संकेतकों की जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने शिक्षा विभाग को दिव्यांगजन विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देने तथा प्रस्तावित चार विद्यालय पुस्तकालयों के निर्माण/सुधार कार्य को निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीन माह के भीतर विकासखण्ड की सभी ग्राम पंचायतों को भारत नेट कनेक्शन से जोड़ा जाए। इसके अलावा उन्होंने ओडीएफ प्लस (खुले में शौच मुक्त प्लस) के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने को कहा। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई मुकेश दत्त, पीडी स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *