प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत विशेष लाभार्थी पंजीकरण अभियान
अल्मोड़ा। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पीताम्बर प्रसाद ने बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2़0 के तहत 30 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक जनपद में ग्राम पंचायत स्तर, ब्लाक स्तर, आँगनबाड़ी केन्द्र, बाल विकास परियोजना कार्यालयों में विशेष लाभार्थी पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथम बच्चे हेतु तथा द्वितीय प्रसव के दौरान कन्या शिशु को जन्म देने वाली माताएं अपना पंजीकरण करा सकती हैं, जिसके तहत प्रथम प्रसव वाली महिलाओं को दो किश्तों में पच हजार रूपये तथा द्वितीय प्रसव में कन्या शिशु को जन्म देने वाली माता को छ: हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि अपने नजदीकी अगनबाड़ी केन्द्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय से सम्पर्क कर उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उक्त योजना के आवेदन हेतु लाभार्थी महिला का आधार कार्ड, टीकाकरण कार्ड, डीबीटी इनैबल, आधार से लिंक बैंक खाता एवं ई-श्रम कार्ड, बीपीएल कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, मनरेगा जब कार्ड, अनुसूचित जाति, जनजाति प्रमाण पत्र, अधिकतम आठ लाख का आय प्रमाण पत्र, 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र में से कोई एक प्रमाण पत्र हो तो योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।