29 जुलाई से लगेगी विशेष लोक अदालत
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : सर्वोच्च न्यायालय में आगामी 29 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लंबित वादों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सिविल जज (सी.डि.)/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार ने सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है। ताकि अधिक से अधिक लंबित वादों का निस्तारण हो सके और जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।