आज से शुरू होगा युवाओं के लिए विशेष भर्ती अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला प्रशासन के तत्वावधान में युवाओं के लिए विशेष भर्ती अभियान आज बुधवार से शुरू होगा। शिविर जिले के 9 ब्लाकों में आयोजित होंगे। जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम व संबंधित अफसरों को भर्ती अभियान के सफल संचालन के निर्देश दिए हैं। भर्ती 15 नंवबर से 2 दिसंबर तक होगी।
एसआईएस (सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज) इंडिया लिमिटेड देहरादून की पहल पर जिले में बुधवार 15 नंबर से युवाओं के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 15 व 16 नवंबर को बीरोंखाल, 17 व 18 को नैनीडांडा, 19 व 20 को पोखड़ा, 21 व 22 को एकेश्वर, 23 व 24 को रिखणीखाल, 25 व 26 को जयहरीखाल, 27 व 28 को द्वारीखाल, 29 व 30 को दुगड्डा और 1 व 2 दिसम्बर को यमकेश्वर विकासखंड में आयोजित किया जाएगा। डीएम ने संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम को भर्ती अभियान के लिए जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।