बैकलॉग के पदों पर विशेष भर्ती अभियान चलाया जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट बैकलॉग संगठन ने सरकार से जल्द विशेष भर्ती अभियान के माध्यम से बैकलॉग के अनुसूचित जाति के 37 पदों को भरने की मांग की है। संगठन ने प्रशिक्षित एलोपैथ फार्मासिस्टों के बैकलॉग के तहत अनुसूचित जाति के 37 पदों को श्रेणी परिवर्तन कर रोस्टर क्रमांक में रखकर सरकार द्वारा खत्म किए जाने का आरोप लगाया है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शाह ने कहा कि अनुसूचित जाति आयोग व कोर्ट के आदेशों को दर किनार करते हुए पदों के साथ रोस्टर परिवर्तन कर सरकार द्वारा छेड़छाड़ की गई है। बताया कि राज्य निर्माण से पूर्व उत्तर प्रदेश में व राज्य गठन के समय सामान्य श्रेणी से चयनित फार्मासिस्टों की श्रेणी परिवर्तन कर सरकार द्वारा उन्हें अनुसूचित जाति के रोस्टर क्रमांक में रखकर बैकलॉग के अनुसूचित जाति के इन 37 पदों को खत्म करने का काम किया जा रहा है। बताया कि इसमें एक भी पद सरकार द्वारा सीधी भर्ती से नहीं भरा गया है। दिनेश शाह ने कहा कि एक ओर सरकार अनुसूचित जाति के सम्मेलनों का आयोजन कर उनसे सहानुभूति बटोर रही है, वहीं दूसरी ओर उनके अधिकारों को कुचलने का काम कर रही है। उन्होंने सरकार से जल्द विशेष भर्ती अभियान के माध्यम से बैकलॉग के अनुसूचित जाति के 37 पदों को भरने की मांग की है।