दून-चर्लपल्ली के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन नवंबर तक चलेगी

Spread the love

देहरादून। देहरादून-चर्लपल्ली हैदराबाद के बीच चल रही साप्ताहिक विशेष ट्रेन 27 नवंबर तक चलेगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने इसके संचालन की समयावधि बढ़ा दी है। ट्रेन के चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे की ओर से त्योहारी सीजन को देखते विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है। देहरादून से चर्लपल्ली के लिए समर सीजन से विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, त्योहारी सीजन को देखते हुए इसके संचालन की तिथियां 27 नवंबर तक बढ़ा दी है। देहरादून से अक्तूबर में यह ट्रेन 2, 9, 16, 23, 30 अक्तूबर को चर्लपल्ली के लिए रवाना होगी। जबकि चर्लपल्ली से देहरादून 7, 14, 21 और 28 अक्तूबर को आएगी। नवंबर महीने में देहरादून से चर्लपल्ली के लिए 6, 13, 20, 27 नवंबर को चलेगी। जबकि चर्लपल्ली से देहरादून 4, 11, 18 और 25 नवंबर को आएगी। ट्रेन देहरादून से हरिद्वार, रुड़की, हजरत निजामुद्दीन जंक्शन, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागज नगर, बेलमपल्ली, मैनचेरियल, रामागुंदम और कजीपेट स्टेशन में ठहराव लेते हुए चर्लपल्ली जाती है, त्योहारी सीजन में ट्रेन के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *