पिथौरागढ़। सीमांत में स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान, ट्राइबल सब प्लान के तहत एससी-एसटी खिलाड़ियों का विशेष प्रशिक्षण संपन्न हुआ। शुक्रवार को जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि दस दिन तक चले विशेष प्रशिक्षण शिविर में 27 अनुसूचित जाति और 54 अनुसूचित जनजाति के कुल 81 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान महिमा विश्वकर्मा, कैलाश लस्पाल, मनोज रावत ने खिलाड़ियों को फुटबॉल, बॉक्ंसिग, ताइक्वांडो खेल का प्रशिक्षण दिया। धारचूला में स्टेडियम प्रभारी कुलदीप कुमार ने खिलाड़ियों को टेक शूट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। यहां गजराज सिंह पांगती, मंगल सिंह बुदियाल, जितेन्द्र जेष्ठा, रवि बृजवाल, हिमांशु धर्मशक्तू, सुरेश राम, प्रेम राम, लवराज कुमार, गौरव राणा, भूपेन्द्र धामी, सूरज सिंह नित्वाल, दीक्षा वर्मा, प्रेम सिंह, बहादुर राम, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।