आज से चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

Spread the love

रुद्रप्रयाग : जनपद में शिशु टीकाकरण को लेकर पूर्ण प्रतिरक्षण का लक्ष्य का हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग आज रविवार से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू करेगा। 29 फरवरी तक विशेष सघन प्रतिरक्षण अभियान चलाते हुए गांव-गांव पहुंचकर टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को प्रतिरक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में पूर्ण प्रतिरक्षण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 18 फरवरी से 29 फरवरी तक विशेष सघन टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, जिसको लेकर अभियान में आशा व एएनएम 18 से 29 फरवरी तक अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर प्रतिरक्षण कार्यक्रम के चलते टीकाकरण से वंचित लक्षित आयुवर्ग के पात्र शिशुओं की खोज कर उनका टीकाकरण करेंगी। उन्होंने बताया कि अभियान में एमआर (मिजिल्स-रूबेला) की दूसरी डोज की कवरेज में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने जनमानस से किसी कारण टीकाकरण से छूटे शिशुओं को टीका लगवाकर उक्त विशेष टीकाकरण अभियान का लाभ उठाने का आह्वान किया है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *