एकादशी पर बदरीनाथ में हुई विशेष पूजा
चमोली : बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी पंडित राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि मंगलवार को देव उठावनी एकादशी पर बदरीनाथ में भगवान बदरी विशाल और महालक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की गई। मंगलवार को इगास त्योहार और तुलसी विवाह पर घरों में दीवाली की तरह की चमक धमक की रही। घरों के आंगन में तुलसी को सजाया गया। पंडित कांति प्रसाद भट्ट ने बताया इस पवित्र और पुण्य पर्व पर विशेष पूजा अर्चना और उत्साह का माहौल उत्सव रहा। (एजेेंसी)