जिला अस्पताल में ज्वॉइनिंग देने को तैयार नहीं विशेषज्ञ चिकित्सक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले पौड़ी के जिला अस्पताल की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। शासन के आदेश के बाद भी विशेषज्ञ चिकित्सक जिला अस्पताल में ज्वॉइनिंग देने को तैयार नहीं है। एक पीएमएस सहित 10 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने तीन दिन बीत जाने के बाद भी ज्वॉइनिंग नहीं दी है। हालांकि व्यवस्था के तौर पर जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से 9 चिकित्सकों को जिला अस्पताल में तैनात किया गया है।
नए साल से जिला अस्पताल का संचालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, लेकिन एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक के नहीं आने से स्वास्थ्य सुविधाओं को पटरी पर लाने के लिए विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। प्रभारी पीएमएस व एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि जिला अस्पताल में 32 नर्सिंग अफसरों ने पदभार संभाल लिया है। बताया कि तीसरे दिन भी सामान्य ओपीडी 80 से 100 की बीच रही। मेडिकल अफसर डॉ. सौरभ बौंठियाल ने शुक्रवार को मरीजों का निरीक्षण किया। सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि 10 विशेषज्ञ चिकित्सकों में से हरिद्वार से तीन व टिहरी से एक को डीजी हेल्थ ने एकतरफा रिलीफ कर दिया है। वे जल्द ही पौड़ी अस्पताल में सेवाएं देनी शुरू करेंगे।