दूसरे दिन भी नहीं दी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ज्वाइनिंग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला अस्पताल पौड़ी में गुरुवार को भी दूसरे दिन किसी विशेषज्ञ डॉक्टर ने ज्वाइनिंग नहीं दी। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के आस पास के अस्पतालों के करीब नौ चिकित्सकों को जिला अस्पताल में तैनात किया है। पहले दो दिन अस्पताल में करीब दो सौ ओपीडी दर्ज हुई। जबकि 18 मरीजों को आकस्मिक सेवा व दो केस रेफर हुए है।
पीपीपी मोड से हटने के बाद से बीते बुधवार से जिला अस्पताल पौड़ी का संचालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी विशेषज्ञ चिकित्सक यहां नहीं पहुंचे हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों के नहीं होने से व्यवस्था पर तैनात किए गए चिकित्सकों ने शहर की स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मे संभाले रखा। इसके साथ ही पीपीपी मोड में संचालित हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ, घंडियाल व बीरोंखाल में भी सीएमओ ने चिकित्सकों की तैनाती कर दी है। अब जिला अस्पताल पौड़ी सहित इन चार स्वास्थ्य केंद्रों में 19 चिकित्सकों को तैनात किया गया है। जिला अस्पताल में पीएमएस की जिम्मेदारी संभाल रहे एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि पहले दो दिन अस्पताल में करीब दो सौ ओपीडी दर्ज हुई। जबकि 18 मरीजों को आकस्मिक सेवा व दो केस रेफर हुए। बताया कि गुरुवार को अस्पताल में पहला प्रसव भी दर्ज हुआ। जो कि सीएचसी पाबौ से रेफर होकर आया था। इधर, सीएमओ डा. प्रवीण कुमार का कहना है कि जिला अस्पताल में दूसरे दिन भी विशेषज्ञ डाक्टरों ने ज्वॉइनिंग नहीं दी। व्यवस्था के लिए आसपास के अस्पतालों से डॉक्टरों को तैनात किया गया है।