पहाड़ों पर नौकरी में स्पेशलिस्ट डक्टरों ने दिखाया उत्साह
देहरादून। पहाड़ी जिलों के लोगों को जल्द स्पेशलिस्ट डक्टरों की सेवाओं का लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से ‘यू कोट, वी पे पहल की गई। इसमें स्पेशलिस्ट डक्टरों ने इंटरव्यू में उत्साह दिखाया। कुल 47 स्पेशलिस्ट डक्टरों ने इंटरव्यू प्रक्रिया में भाग लिया। अब इनके चयन की अंतिम प्रक्रिया चल रही है। सचिव स्वास्थ्य ड आर राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, दवाईयां, आधुनिक चिकित्सा उपकरण की सुविधाएं तो है, लेकिन स्पेशलिस्ट डक्टरों की कमी है। स्पेशलिस्ट डक्टरों की इस कमी के कारण आम लोगों को पूरी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अब इसी कमी को दूर किया जा रहा है। जल्द स्पेशलिस्ट डक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।
स्पेशलिस्ट डक्टरों के खाली पद भरने के बाद आम जनता को पूरी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पहाड़ों पर डक्टर आने से लोगों को अपने घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पहले चरण में पैथोलजिस्ट, गायनोलजिस्ट, एनेस्थेटिक, सर्जन, पीडियाट्रिशन, अर्थोपेडिक डक्टर समेत कुल 47 डक्टरों ने इंटरव्यू में हिस्सा लिया। अब नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी। जल्द चयनित डक्टरों की सूची तैयार कर इन्हें नियुक्ति दी जाएगी।