भाषण प्रतियोगिता 2 अक्टूबर को

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरु युवा केन्द्र के सहयोग से जिला स्तर पर डिजिटल माध्यम से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को 2 अक्तूबर को संसद भवन में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि बताया कि जिले में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है। प्रतिभाग करने वाले युवाओं को लाल बहादुर शास्त्री- उनके जीवन के पाठ और अमृत काल में विरासत विषय पर हिन्दी अथवा अंग्रेजी में 3 मिनट का विडियो बनाना होगा। अपना भाषण का वीडियो संबंधित मोबाइल 8859743001 पर 14 सितम्बर सांय 5 बजे से तक भेजना होगा। इसके बाद किसी भाषण पर विचार नहीं किया जाएगा। बताया कि नेहरु युवा केन्द्र संगठन की ओर से देशभर से चयनित 25 युवाओं को प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा। देश के समस्त जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागी को संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *