पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्य में लाएं तेजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कोटद्वार में रोडवेज बस अड्डा के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्य में गुणवत्ता के सख्त निर्देश दिए। कहा कि कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो इसका विशेष ध्यान दिया जाएं।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण शनिवार को रोडवेज बस अड्डे पर पहुंची और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बस अड्डा निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि दस करोड़ की लागत से बनने वाले बस अड्डे में आधुनिक सुख-सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। कहा कि पर्यटन की दृष्टिकोण से रोडवेज बस अड्डा बहुत ही महत्वपूर्ण है, जहां पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्री आते है। कहा कि वर्षाकाल में निर्माण कार्य में कुछ देरी हुई है, लेकिन अब तेज गति से काम होगा। उन्होंने बस अड्डे के निकट बने सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को शौचालय की सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था से सोलह माह में बस अड्डा तैयार करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक राकेश कुमार, पंकज भाटिया, सुधीर खंतवाल, जयदीप नौटियाल मौजूद रहे।