जिले के गुमशुदाओं की तलाश में तेजी लाएं: एसपी
चम्पावत। एसपी देवेंद्र पींचा ने गुमशुदा बच्चों की तलाश में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अपरेशन स्माइल कार्यक्रम के तहत हुई गोष्ठी में उन्होंने सभी से समंवय बना कर कार्य करने को कहा। शनिवार को पुलिस लाइन में समंवय गोष्ठी हुई। एसपी ने बताया कि एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की बरामद्गी और पुनर्वास के लिए अपरेशन स्माइल अभियान चलाया जाएगा। बताया कि इसके लिए सर्चिंग टीम का गठन किया गया है। ये टीम गुमशुदाओं के मिलने वाले संभावित स्थलों शेल्टर होम, आश्रय गृह, धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, होटल और ढाबों में में तलाशी अभियान चलाएगी। उन्होंने गुमशुदा बच्चों के मिलने पर काउंसलिंग करने के निर्देश दिए। बताया कि एससी व एसटी के गुमशुदा बालकों के रेस्क्यू करने पर टनकपुर के सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। बालिकाओं और महिलाओं की बरामद्गी के बाद पांच दिन तक वन स्टप सेंटर में रखा जाएगा। एसपी ने जिले भर के गुमशुदाओं के सत्यापन के निर्देश दिए। बैठक में बाल विकास, बाल कल्याण समिति, समाज कल्याण, श्रम, स्वास्थ्य, चाइल्ड हेल्प लाइन आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे।