विकास कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी
यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने ली अधिकारियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि जनता की हर समस्या का समय पर निराकरण हो इसके लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। इस दौरान विधायक ने विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं, विकास कार्यों तथा आगामी लक्ष्यों की जानकारी ली।
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में विधायक ने समस्त विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों व योजनाओं का विवरण बुकलेट फोर्म में पब्लिक को देने के निर्देश दिये। कहा कि ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों जहां लोगों की विकासखंड, तहसील तथा शहर से सीधी पहुंच नहीं है वहां पर जनजागरूक शिविर लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं का अधिकाधिक लाभ देना सुनिश्चित करें, जिससे आम जनमानस समय से लाभ लेकर अपने कार्योंको आगे बढ़ा सकेंगे। इस दौरान उन्होंने पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को निर्देशित किया कि फिल्ड के कार्यों के अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से तैनात रहें। लोगों के छोटे-छोटे कार्यों को समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्य धरातल पर दिखने आवश्यक हैं। कहा कि जनता को सरकार से कई उम्मीदें हैं, इसलिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। कहा कि किसी योजना व प्रस्ताव में यदि संशोधन की आवश्यकता हो तो उसी अनुरूप उसमें बदलाव हेतु प्रस्ताव बनाकर डीपीआर तैयार करें। उधर, बैठक में मौजूद जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की बुकलेट बनाये तथा उसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी लिखें। कहा कि बुकलेट छपवा कर उसे शिविरों के माध्यम से आम जनमानस को वितरित करें। जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, डीएफओ सोहन लाल, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौहान, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 रमेश सिंह नित्वाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष कुमार, एसडीओ आरपी नौटियाल, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।