तेज रफ्तार कार ने दो गाड़ियों को मारी टक्कर
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मार दी। इसके बाद दूसरी कार भी टकरा गई। जिससे तीनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि कार सवार को मामूली चोटें आई। घटना दुर्गा चौक के पास की है, जब शुक्रवार देर रात चौक के पास एक एक कार खड़ी हुई थी। इसी बीच जटवाड़ा पुल की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने खड़ी कार में टक्कर मार दी। इसके बाद एक अन्य कार में भी उस कार ने टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि खड़ी कार के तो परखच्चे उड़ गए, जबकि टक्कर मारने वाली गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तीसरी गाड़ी के भी शीशे टूटने के साथ ही काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना के बाद आरोपी चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर चला गया। शनिवार सुबह होते ही क्षतिग्रस्त गाड़ियों को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास चल रहे हैं। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।