एसबीआई एप में पैन कार्ड अपडेट करने को एपीके फाइल भेज 2.50 लाख उड़ाए

Spread the love

देहरादून। एसबीआई की योनो एप में पैन कार्ड अपडेट करने के लिए एपीके फाइल भेजकर 2.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। शिकायत पर कैंट कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर धोखाधड़ी श्याम सिंह सुनवार निवासी टी एस्टेट, लोहरवाला के साथ हुई। बताया कि बीते 25 अक्तूबर को अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसमें एसबीआई योनो पैन कार्ड अपडेट लिखकर एपीके फाइल दी गई। साथ में पैन कार्ड इमीडिएटली अपडेट दर्ज था। पीड़ित ने मैसेज को सही समझकर एपीके फाइल में दी एप डाउनलोड कर ली। उसमें मिले पेज को खोला। तभी एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई का अधिकारी बताया। उसने जल्द से लिंक में डिटेल भरने को कहा। एप से खुले पेज में जैसे-जैसे जानकारी मांगी पीड़ित भरता गया। इसके बाद 27 अक्तूबर को सुबह पीड़ित ने चेक किया उसके एसबीआई कौलागढ़ रोड स्थित बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में ट्रांसफर किए गए। तब पीड़ित को समझ आया कि एसबीआई के नाम साइबर ठगों ने एपीके एप भेजी थी। उन्होंने साइबर अपराध थाने में तहरीर दी। वहां शिकायत कैंट थाने भेजी गई। इंस्पेक्टर कैंट केके लुंठी ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। एपीके फाइल से बचें साइबर अपराध थाने के एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि एंड्रायड पैकेज किट (एपीके) फाइल के साथ बैंकिंग मामले का गंभीर संदेश भेजकर साइबर ठग इसे लोगों के फोन में स्टाल कराते हैं। उसके जरिए एक्सेस लेकर ऐसे करने वालों के फोन में ही बैंक आदि कि निजी जानकारी भरवाई जाती है। जिसे चोरी कर लिया जाता है। इससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *