उत्तराखंड

प्रवक्ता डा. अशोक बडोनी को आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। आखर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में राइंका मंजाकोट के प्रवक्ता डॉ.अशोक कुमार बडोनी को प्रथम शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है। ट्रस्ट की ओर से प्रसिद्ध समाज सेवी, साहित्यकार, विज्ञान -गणित शिक्षण के नवाचारी एवं कल्पना शील व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आदर्श शिक्षक, स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी की जयंती व उनकी स्मृति पर शुरू किया है।
बिल्वकेदार में गंगा गेस्ट हाउस में आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. अशोक कुमार बडोनी को प्रदान किया गया। सम्मान स्वरुप उन्हें अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, आखर स्मृति चिह्न एवं पांच हजार एक सौ रुपए की नगद धनराशि भेंट की गई। मुख्य अथिति गढ़वाल विवि के मानविकी एवं समाज विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. आरएन गैरोला ने ‘आखर ट्रस्ट’ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के वैचारिक आयोजन बहुत आवश्यक हैं। कहा जिनका समाज एवं शैक्षिक जगत में चिरस्मरणी योगदान है, उनको याद किया जाना चाहिए। आखर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीप रावत ने कहा कि स्व. शिवदर्शन नेगी के कार्यों ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया। शिवदर्शन सिंह नेगी की धर्मपत्नी एवं अवकाश प्राप्त शिक्षिका बिमलेश्वरी नेगी ने स्व. नेगी के जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं को रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षाविद एवं पाण्डुलिपियों पर वृहद शोध कार्य करने वाले डॉ. विष्णुदत कुकरेती एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद श्रीनगर की अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी, कवि जयकृष्ण पैन्यूली, ट्रस्टी रेखा चमोली, मुख्य ट्रस्टी लक्ष्मी रावत, बविता थपलियाल, दीवान सिंह मेवाड़, अंजना घिल्डियाल, अनिल स्वामी, गंगा असनोड़ा, बीना मेहरा, अमिता नेगी, जगदम्बा कुमाईं, स्नेहा पटवाल,आदित्य पटवाल, तेजपाल, कमलेश जोशी जी, बृजमोहन चमोली, मदन लाल डंगवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!