शिक्षा के साथ खेल युवाओं को नशे से रखेगा दूर : कंडारी
नई टिहरी : देवप्रयाग के ग्राम पंचायत कांडी बागडियों में युवा कल्याण विभाग का खेल मैदान का गुरुवार को विधायक विनोद कंडारी ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही दिशा देने और नशा और मादक पदार्थों से दूर रखने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की ओर अग्रसर करना होगा।
गुरुवार को 25 रुपये की लागत से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास करते हुए विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत यह मैदान बनाया जा रहा है। कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। खेलो इंडिया, खेल महाकुंभ, मुख्यमंत्री उदीयमान योजना की तैयारियों के लिए खेल मैदान होने जरूरी हैं। कहा कि मैदान बनने से युवा पीढ़ी को प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। जिसके बाद वह बड़े मंचों पर अधिकाधिक पदक हासिल कर सकेंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि 50 गुणा 40 मीटर परिमाप के इस मैदान में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबाल जैसे खेल कराए जा सकेंगे। तीन माह के भीतर कार्यदायी संस्था को कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया है। देवप्रयाग विधानसभा में विभाग ने 4 से 5 खेल मैदान, मिनी स्टेडियम प्रस्तावित किए हैं। कहा कि जिले भर से मिनी स्टेडियम और खेल मैदान के प्रस्ताव संबंधित जनप्रतिनिधियों से मिल रहे हैं। जिनका स्थल चयन समिति के निरीक्षण बाद शासन को भेजा जा रहा है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सूरज पाठक, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जेपी चंद, बीडीसी विनोद बिष्ट, ग्राम प्रधान श्रीकांत, भारतीय कॉपरेटिव ग्रामीण विकास निर्माण लिमिटेड के ईई शिवेंद्र प्रताप, अनिल नेगी, प्रमोद चंद, दलवीर पंवार, लोकेंद्र, गोविंद पंवार, दिनेश पंवार, चतर लाल शाह मौजूद रहे। (एजेंसी)