खेल स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का देते है संदेश : बंसल
चक्का फेंक में जगमोहन, हिमांशी ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियागिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ रहे इस संदेश को जीवन में उतरने की जरूरत है। खेल हमें स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का संदेश देते हैं। बिना स्वच्छ पर्यावरण के स्वास्थ्य सही नहीं रह सकता। पर्यावरण की स्वच्छता बनाये रखते हुए खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए।
खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. नीरज असवाल ने छात्र-छात्राओं को खेल प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई। इस मौके पर पुरुष और महिला वर्ग की गोला फेंक, चक्का फेंक और भाला फेंक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। गोला फेंक पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में धन सिंह, जगमोहन सिंह और दिनेश सिंह, महिला वर्ग में हिमांशी भंडारी, ममता व प्रीति ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं चक्का फेंक पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में जगमोहन सिंह, सचिन नेगी, धन सिंह, महिला वर्ग में हिमांशी भण्डारी, ममता व मनीषा सहित भाला फेंक प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में संदीप सिंह, जगमोहन सिंह व अनूप, इसी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में ममता, हिमांशी भण्डारी व रितिका ने भी क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और नमामि गंगे की टी-शर्ट भी वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. विवेक रावत ने किया।