जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
स्व. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आज शुक्रवार को तीसरे दिन समाप्त हो गई है। इस दौरान दो सौ मीटर दौड़ जूनियर वर्ग में सिताबपुर के बॉबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
तीसरे दिन पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सब जूनियर वर्ग के बालकों की 200 मीटर दौड़ के फाइनल में सिताबपुर के बॉबी, मोटाढाक के प्रियांशु एवं मांडई संकुल के आरिफ क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इसी वर्ग की 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में हनुमंती से जुनैद, सिताबपुर से अजय और मोटाढाक संकुल से प्रियांशु क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग की 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सिताबपुर संकुल से रौनक, मोटाढाक संकुल से अजय थपलियाल एवं हनुमंती संकुल से वंश ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में बालिकाओं की 100 मीटर प्रतियोगिता में मोटाढाक से दिव्या, फरसूला से काजल और हनुमंती से रितिका ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग की ऊंची कूद बालक वर्ग में सिताबपुर से रौनक एवं बालिका वर्ग में सिताबपुर की ही अलीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि लंबी कूद में मोटाढाक संकुल से आदित्य नेगी एवं बालिका वर्ग में मोटाढाक संकुल की सिमरन रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग की अंताक्षरी तथा लोकनृत्य प्रतियोगिता में संकुल सिताबपुर विजेता रहा।