खेल विभाग ने शुरू किए खेल प्रशिक्षण शिविर
देहरादून। जिला खेल कार्यालय ने वर्ष 2022-23 में विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण शिविर संचालित करने के लिए संविदा के आधार पर चुने गए 17 खेल प्रशिक्षकों की सूची जारी की है। खेल विभाग ने कुछ समय पूर्व इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए थे। प्रभारी जिला खेल अधिकारी शबाली गुरुंग ने बताया कि जिले में सोमवार से विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण शिविर आरंभ कर दिए गए हैं। इसलिए प्रशिक्षण के इच्टुक 18 साल से कम आयु के इच्टुक बालक व बालिकाएं इन खेलों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण जिला खेल कार्यालय देहरादून व सम्बंधित प्रशिक्षक के पास करवा सकते हैं। प्रशिक्षार्थी को पंजीकरण के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना जरुरी है। प्रशिक्षण परेड ग्राउंड, पवेलियन ग्राउंड, मोहब्बेवाला, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेवलाकलां, राइंका नालापानी, गजियावाला, एमकेपी इंटर कालेज में होंगे। चुने गए प्रशिक्षकों में अवतार सिंह (एथलेटिक), अभिषेक कंडारी(बेसबल), विरेन्द्र सिंह रावत, पद्म बहादुर गुरुंग, दुर्गा थापा(बक्सिंग), विपिन कश्यप(क्रिकेट), दीपक कुमार, सुनील कुमार(फुटबाल), सुशीला राणा, कविता रावत, विनोद ममगाईं(हैंडबल), मिनाक्षी रणकोटी(हकी), कोविंद्र(करांटे), आशु तोमर(तैराकी), अंजली अग्रवाल(टेबल टेनिस), सपना रावत, मोहम्मद सहजाद सलमानी(वालीबल)शामिल हैं। खेल प्रशिक्षकों में बेसबल में अभिषेक कंडारी व हैंडबल में सुशीला राणा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं।