खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा

Spread the love

100 मीटर दौड़ में करन, अंतरा, हिमांशु ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र के अन्तर्गत श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी में शरदकालीन खेल सप्ताह के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में करन गुसांई, अंतरा, हिमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीमती अनुपमा शर्मा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जो हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। जिस तरह दिमाग के सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है। बुधवार को 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग सीनियर वर्ग में करन गुसांई, मयंक गुसांई, आयुष बिष्ट, बालिका वर्ग में अंतरा, प्रियांशी नेगी, सलोनी, जूनियर वर्ग में हिमांशु बिष्ट, अनुज पंथवाल, प्रियांशु नेगी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में रमन हाउस का दबदबा रहा। प्री प्राइमरी वर्ग बुक रेस में नर्सरी कक्षा की चित्रा, अक्षत पुंडीर, रियांश रावत, प्री प्राइमरी वर्ग 100 मीटर रेस में एलकेजी के छात्र अक्षित चौहान, अनुराज सिंह, वंश, यूकेजी की छात्रा सुहाना, अनुष्का नेगी, अंतरा फ्रॉग रेस में क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्राइमरी वर्ग की स्पून रेस बालिका वर्ग में कक्षा एक की छात्रा अनुश्री ने प्रथम, शानवी ने द्वितीय, मेघना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि प्राइमरी बालक वर्ग में आर्यभट्ट सदन अव्वल रहा। इस अवसर पर श्रीमती ममता कैंथोला, मंजू गुसाईं, कल्पना रावत, राकेश नेगी, राजेश अंथवाल, नीरज कुकरेती, कविता जजेडी, मीना थलेडी, ज्योति केड़ियाल, पूनम तिवारी, मीनाक्षी थपलियाल, मालती पोखरियाल, गीता रावत, तुषार गुसाईं सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *