खेलों से होता है शारीरिक व मानसिक विकास
एसजीआरआर लालपानी में शरद कालीन खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र के अन्तर्गत श्री गुरू राम राय पब्लिक लालपानी में शरद कालीन खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य श्रीमती अनुपमा शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। पढ़ाई एवं खेल खेलते समय लक्ष्य निर्धारण व एकाग्रता का होना अत्यंत आवश्यक है। लक्ष्य निश्चित हो तो सफलता भी निश्चित है। खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भाग जरूर लेना चाहिए। आज खेल क्षेत्र में भी रोजगार के सुनहरे अवसर हैं। कहा कि छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़े।
मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं का प्रधानाचार्य श्रीमती अनुपमा शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने परेड की सलामी ली। इस दौरान मशाल भी जलाई गई। इस मौके पर बालक-बालिका सीनियर, जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़, वॉलीबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर श्रीमती ममता कैंथोला, मंजू गुसाईं, कल्पना रावत, राकेश नेगी, राजेश अंथवाल, नीरज कुकरेती, कविता जजेडी, मीना थलेडी, ज्योति केड़ियाल, पूनम तिवारी, इंदु ध्यानी, मालती पोखरियाल, मीनाक्षी थपलियाल, गीता रावत, तुषार गुसाईं सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।