दौड़ में अनुश्री व नीरज रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लालपानी स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में शरदकालीन वार्षिक खेल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस दौरान सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अनुश्री व बालक वर्ग में नीरज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विभाकर डबराल ने किया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है, बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक हैं। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही टीम भावना व प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। इसके उपरांत सर्वप्रथम विद्यालय के चारों सदनों की परेड करवाई गई। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अनुश्री ने प्रथम, परिधि द्वितीय व सान्वी रावत तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में नीरज बजेटा प्रथम, अथर्व नेगी द्वितीय व रौनक तृतीय रहे। प्री प्राइमरी बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में विदिका प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय व आराध्या तृतीय स्थान पर रही। प्राइमरी बालिका वर्ग में आवर्ती प्रथम, आकृति चौहान द्वितीय, अवनी तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में अयांश प्रथम, अंकित गुसांई द्वितीय व वंश तृतीय स्थान प्राप्त किया।