न्याय पंचायत पाण्डेतोली की खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ
अल्मोड़ा। न्याय पंचायत पाण्डेतोली की खेल महाकुम्भ 2024 प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारम्भ राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ेछीना के क्रीड़ा मैदान में किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान पाण्डेतोली पैनवाल, बीडीसी सदस्य गिरधर सिंह सुप्याल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर अण्डर-14 तथा अण्डर-17 आयुवर्ग की बालक-बालिकाओं की सभी एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं सम्पन्न की गयी। जिनमें दौड़, कूद एवं क्षेपण की सभी प्रतियोगिताएं शामिल रही। प्रतियोगिता के प्रारम्भ में प्रतियोगिता की संयोजक प्रधानाचार्या पी.एम.श्री राजकीय कन्या इण्टर कालेज बाड़ेछीना प्रीति पन्त द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल-भावना से प्रेरित होकर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक गणेश शाही, मनीष जोशी, गिरिजेश तिवारी, प्रमोद पन्त, नन्दन सिंह गैलाकोटी, ग्राम विकास अधिकारी आरती कनवाल, सीआरसी चारू चन्द्र तिवारी, पीटीए अध्यक्ष आशीष बिष्ट, महिला एवं बाल विकास विभाग से रमा कविदयाल, पुष्पा जोशी, उद्घोषक के रूप में शेर राम तिरुवा, तनुप्रिया खुल्बे, पूरन चन्द्र पाण्डे तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं हरेंद्र बिष्ट, पंकज भट्ट, कुन्दन कनवाल, नीरज मटेला, किरन पाटनी, हेमा पटवाल, रीति सिन्हा, शिप्रा बिष्ट व अन्य उपस्थित रहे। इसके बाद कबड्डी, खो-खो एवं बालीबाल की बालक बालिका अण्डर- 14 व अण्डर-17 की प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।