देहरादून। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की जूडो प्रतियोगिता में बालक अंडर-14 वर्ग में देहरादून ने दबदबा बनाया।आमवाला स्थित बहुद्देशीय हल में बुधवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में बालक अंडर-14 वर्ग के मुकाबले हुए। 40 किग्रा भार वर्ग में देहरादून के कार्तिक सिंह बोरा ने प्रथम व ऊधमसिंह नगर के मोहसिन ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 45 किग्रा वर्ग में हरिद्वार के सिद्घार्थ पहले और देहरादून के हिमांशु पांडे दूसरे स्थान पर रहे। 50 किग्रा वर्ग में देहरादून के अपूर्वदीप शाही ने पहला व नैनीताल के प्रतीक जोशी ने दूसरा स्थान हासिल किया। 55 किग्रा वर्ग ऊधमसिंह नगर के पीयूष बिष्ट ने प्रथम व नैनीताल के हिमांक कार्की ने द्वितीय स्थान कब्जाया। 66 किग्रा वर्ग में देहरादून के अक्षत गुसाईं पहले व ऊधमसिंह नगर के साहिल दूसरे स्थान पर रहे। इस दौरान निदेशक युवा कल्याण जितेंद्र कुमार सोनकर, अपर निदेशक राकेश चंद्र डिमरी, संयुक्त निदेशक अजय कुमार अग्रवाल, उप निदेशक शक्ति सिंह, एसके जयराज, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता, सहायक निदेशक दीप्ति जोशी आदि मौजूद रहे।